रांची: बुढ़मू प्रखंड कार्यालय के सभागार में रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें प्रतिबंध संगठनों की गतिविधियों और पूरी तरह से रोकथाम को लेकर चर्चा की गई। बैठक में ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल सहित बीडीओ, सीओ, डीएसपी सहित प्रखंड क्षेत्र के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीआईजी ने बताया कि विगत कुछ समय मेें बुढ़मू, ठाकुरगांव, खलारी, मैक्लूस्कीगंज, पिपरवार, केरेडारी थाना क्षेत्र के प्रतिबंधित संगठन की गतिविधि बढ़ी है। दिसंबर माह के पहले सप्ताह में पहाड़ी जी दस्ता के सदस्यों ने उमेडंडा में दुकानों को बंद करा दिया था। जिसके बाद प्रतिबंधित संगठन का सफाया करने के लिए आवश्यक बैठक बुलाई गई। जिसमें पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में प्रतिबंधित संगठन के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इनके संबंध में किसी प्रकार की सूचना देने वालों के लिए जल्द ही रिवार्ड की घोषणा भी की जाएगी।
बैठक में ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, बेड़ो डीएसपी, मांडर के सर्किल इंस्पेटक्र शशिभूषण चैधरी, बुढ़मू, ठाकुरगांव, खलारी, मैक्लूस्कीगंज, बेड़ो सहित आसपास के थाना प्रभारी मौजूद थे।