रामगढ़: बरकाकाना ओपी अंतर्गत सीसीएल केंद्रीय कर्मशाला कॉलोनी में एक युवक ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार क्वार्टर संख्या 1B 27/6 में सीसीएलकर्मी सोंधी कुमार नायक का छोटा भाई रंजीत नायक (25वर्ष) पिता स्व. चरका नायक गुरुवार की सुबह 10 बजे नाश्ते के बाद क्वार्टर परिसर में अलग से बने एजबेस्टस के कमरे में चला गया। तकरीबन एक घंटे बाद परिजन ने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की। दरवाजा अंदर से बंद पाया गया। इस दौरान खुली हुई खिड़की से अंदर झांकने पर युवक को कपड़े के फंदे से झूलता पाया गया। हो-हल्ला सुनकर पास-पड़ोस के लोग घटनास्थल पर जुट गए। आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर रंजीत को फंदे से उतार सीसीएल केंद्रीय कर्मशाला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी स्थिति को देखते हुए उसे रामगढ़ भेज दिया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसके मौत की पुष्टि कर दी।
मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। परिजनों के अनुसार युवक काफी समय से तनाव में था। हालांकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।