रांची: अल्बर्ट एक्का चौक पर भाकपा माले ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। इस दौरान भाकपा-माले कार्यकर्ताओं अमित शाह के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वहीं माले नेताओं ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी निंदनीय है। भाजपा और आरएसएस देश में संविधान की बजाय मनुस्मृति थोपना चाहते हैं। कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माफी मांगते हुए अमित शाह को बर्खास्त करे।
पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय कमेटी के नेता शुभेंदु सेन, राज्य कमेटी के नेता मोहन दत्ता, समर सिन्हा, जगन्नाथ उरांव, मेवा लकड़ा, लालो तिर्की, ऐती तिर्की, शांति सेन, गीता तिर्की, सपना गाड़ी, सुषमा गाड़ी, नंदिता भट्टाचार्य,फूलमनी उरांव, मंजू देवी, नसीम जी, भीम साहू, सुदामा खलखो, इनामुल जी, रमेश रवि सहित कई मौजूद थे।