रामगढ़: भुरकुंडा थाना अंतर्गत सयाल क्षेत्र में हो रहे सड़क निर्माण में धमकी देकर रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने एक लाख 41 हजार रुपए नकद, देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 11 मोबाइल, निर्माण स्थल पर आरोपियों का ग्रुप फोटो और एक डायरी बरामद किया है। 

मामले को लेकर पतरातू एसडीपीओ पवन कुमार ने रविवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि सीसीएल के सयाल क्षेत्र में सड़क निर्माण में रंगदारी के मामले में पतरातू थाना में कांड संख्या 294/2024, दिनांक16.12.2024, धारा-308 (5)/111(4)/3(5) बीएनएस दर्ज किया गया। जिसपर  पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातु के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा लगातार छापेमारी और तकनीकी साक्ष्य संकलन कर इस घटना में धमकी देने के लिए प्रयोग किया गया मोबाईल  बरामद किया। अनुसंधान करते हुए पुलिस ने इस कांड में शामिल कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त राजबिन्दर सिंह उर्फ आकाश उर्फ गोलु के पास से अन्य मामलों में रंगदारी के 1,41,000/- (एक लाख एकतालिस हजार) रूपया नगद और हथियार बरामद किया गया है। जिस संबंध में पतरातू थाना में कांड सख्या 301/2024 दिनांक 22.12.2024, धारा – 111(4)/ 111(5)/ 3(5)/ 25(6)/ 26/35 आर्म्स एक्ट अलग से दर्ज किया गया है।

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त जेल में बंद पाण्डेय गिरोह के प्रकाश साव और मुकेश साव उर्फ पठान के सम्पर्क में हैं और संगठित रूप में पतरातू और बड़कागांव अनुमंडल क्षेत्र के माईस संचालक, ट्रॉसपोर्टर, ठिकेदार और कम्पनी संचालको को डरा-धमका कर लेवी वसूलने का काम करते थे। जिसमें सुनिल कुमार फोन कर धमकी देता था। राजविंदर और मोहित संचालकों से पैसा रिसिव कर संगठन को पहुंचाते थे। लेवी का पैसा देने में टाल-मटोल करने की स्थिति में अन्य सभी अभियुक्त निर्माण स्थल पर जाकर डराने-धमकाने का काम करते थे। इनलोगों द्वारा डराने-धमकाने व काम बंद करवाने से संबंधित फोटोग्राफी कर ये लोग जेल में बंद पाण्डेय गिरोह के प्रकाश साव के पास धमकाने का प्रमाण के रूप में भेजते थे।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में इस घटना के साथ-साथ अन्य कई जगहों पर जाकर धमकी देने व रंगदारी मांगने की संलिप्तता स्वीकार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अधिकतर लोग पाण्डेय गिरोह में तीन-चार महिना पहले ही शामिल हुए है। इसमे आठ लोग पांच हजार रूपया प्रति महिना और पांच सौ रूपया प्रति विजिट के आधार पर संगठन में बाउंसर के रूप में काम करने की बात बताई है। गिरफ्तार  अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इनकी हुई गिरफ्तारी 

पकड़े गए आरोपियों में सुनिल कुमार साव (21वर्ष) निवासी नापोखुर्द, थाना- बड़कागांव, जिला हजारीबाग, राजबिन्दर सिंह उर्फ आकाश उर्फ गोलु (24 वर्ष) निवासी पुराना बुध बाजार, थाना गिद्दी, जिला हजारीबाग, राजवीर सिंह उर्फ कैप्टन(28 वर्ष) निवासी गिद्दी ‘ए’ थाना-गिद्दी, जिला-हजारीबाग, सुरत कुमार दास (27 वर्ष) निवासी नापोखुर्द, थाना-बड़कागांव, जिला-हजारीबाग, मोहित कुमार ठाकुर (27 वर्ष) निवासी गिद्दी ‘ए’ जिला-हजारीबाग, वशिष्ट कुमार उर्फ बिट्टु (20 वर्ष) निवासी सूर्यमंदिर कॉलोनी, रिभर साईड, भुरकुंडा जिला-रामगढ़, ब्रजेश कुमार (19 वर्ष) निवासी रेलीगढ़ा, थाना गिद्दी जिला हजारीबाग, सरफराज अहमद (34 वर्ष) निवासी आरा डुमरबेड़ा थाना माण्डू जिला-रामगढ़, राजवीर सिंह निवासी बजरंग चौक रिभर साईड, भुरकुंडा जिला रामगढ़, प्रेम कुमार (20 वर्ष) निवासी रिभर साईड क्रांति क्लब, हनुमान मंदिर, भुरकुंडा जिला रामगढ़ और हरप्रीत सिंह  निवासी रिभर साईड बुधबाजार, भुरकुंडा जिला रामगढ़ शामिल हैं।

 

By Admin

error: Content is protected !!