One arrested with illegal foreign liquor at Ranchi railway station

रांची: रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने एक व्यक्ति को अवैध विदेशी शराब की छह बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 7400 रुपये बताई जाती है। आरोपी रांची से शराब बिहार ले जाकर उंची दाम पर बेचने वाला था।

मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ पोस्ट रांची के निरीक्षक शिशुपाल कुमार ने स्टेशन पर पार्सल गोदाम के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को भारी बैग के साथ घूमते पाया। इसपर आरपीएफ टीम व्यक्ति की तलाशी ली। इस दौरान बैग से अवैध विदेशी शराब की छह बोतलें बरामद हुई।

आरोपी ने पूछताछ में अपनी पहचान शंभू कुमार (22 वर्ष) पिता टुनटुन साव, निवासी अगमकुआं, पटना, बिहार बताया। उसने बताया कि वह गाड़ी संख्या 18624 से शराब पटना ले जाकर ऊंची कीमत पर बेचने वाला था। आरपीएफ ने जब्त शराब के साथ आरोपी को कानूनी कार्रवाई हेतु राज्य उत्पाद शुल्क रांची को सौंप दिया है।

By Admin

error: Content is protected !!