रामगढ़: जिले में अवैध खनन और खनिजों के परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त चंदन कुमार द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। जिसका अनुपालन करते हुए रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी ने अंचल अधिकारी रामगढ़ सुदीप एक्का के साथ रामगढ़ अंतर्गत कैथा क्षेत्र के अलग-अलग कुल पांच स्थानों पर संचालित ईंट भट्ठों का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा स्थल का भौतिक निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया गया। निरीक्षण के क्रम में ईंट भट्ठों के संचालक स्थल से अनुपस्थित पाए गए। जिसके उपरांत सभी संचालकों को दस्तावेजों के साथ मंगलवार को सुबह 11:00 बजे अनुमंडल कार्यालय, रामगढ़ में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। जिसके उपरांत अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।

By Admin

error: Content is protected !!