उरीमारी(हजारीबाग): ओपी क्षेत्र के जरजरा मोड़ पर बीती रात सड़क दुघर्टना में बाइक सवार होम गार्ड के जवान की मौत हो गई। मृतक मूल रूप से उरका, थाना इचाक, जिला हजारीबाग का रहनेवाला था और सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के बिरसा परियोजना में पदस्थापित था।
मिली जानकारी के अनुसार होमगार्ड 153/U शंकर कुमार (42वर्ष) पिता छोटन महतो मंगलवार की रात अपनी हीरो बाइक (JH 02 BB 8479) पर बड़कागांव की ओर से उरीमारी आ रहा था। इस क्रम में रात तकरीबन 10:30 बजे जरजरा मोड़ पर अज्ञात वाहन ने बाइक को चकमा दिया। जिससे शंकर कुमार की बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में शंकर को काफी गंभीर चोटें आई।
मामले की सूचना पर उरीमारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। आनन-फानन में शंकर को भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले की सूचना पर मृतक के परिजन और कई सहकर्मी भी अस्पताल पहुंचे। वहीं भुरकुंडा पुलिस ने अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।