बांसगढ़ा माइंस पर पीट मीटिंग का हुआ आयोजन 

संघर्ष और बलिदान की बुनियाद पर खड़ी है यूनियन: नरेश मंडल 

रामगढ़: यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन का 87 वां स्थापना दिवस शनिवार को भुरकुंडा कोलियरी के बांसगढ़ा खदान के समक्ष पीट मीटिंग कर मनाया गया। अवसर पर यूनियन के केंद्रीय सचिव नरेश मण्डल ने अपने संबोधन में कहा कि यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की स्थापना 04 जनवरी 1939 को हुई थी। इसकी स्थापना गिरिडीह के बनियाडीह वेश वर्कशॉप के कामगारों द्वारा किया गया था। कहा कि संघर्ष और बलिदान यूनियन की बुनियाद है। 

पीट मीटिंग को सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य विकास कुमार, शाखा सचिव लखेन्द्र राय, सहायक सचिव अफजल हुसैन, शाखा कोषाध्यक्ष अशोक राम सहित अन्य ने सम्बोधित किया। 

मौके पर अनुज कुमार, अफजल हुसैन, जितेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, मंज़ूर खान, जोगेंद्र ठाकुर, मनोज झा, मदन मोहन ओझा, आलोक पुरखत, जगदीश, विजय यादव, विजय शंकर यादव, दिवाकर, परदेशी, पवन झा, ठुप्पा भुइया, कलाम अंसारी सहित कई सीसीएल कर्मी मौजूद थे। वहीं रिवर साइड, भुरकुंडा स्थित यूनियन कार्यालय में अशोक राम के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।

 

By Admin

error: Content is protected !!