रामगढ़: पतरातू यार्ड से पीवीयूएनएल पतरातू मंगलवार को डीजल लोकोमोटिव का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हुआ। पतरातू स्टेशन प्रबंधक एस.के. सांगा ने हरी झंडी दिखाकर रेल इंडिया टेक्नीकल एंड इकॉनामिक सर्विस लिमिटेड (RIETS) के लोकोमोटिव को पीवीयूएनएल के लिए रवाना किया। इससे पूर्व लोकोमोटिव को आकर्षक रूप से सजाया गया।
अवसर पर RIETS कहलगांव के सहायक प्रबंधक आशुतोष चौधरी, इंजीनियर निशुल शुक्ला और एसटीए विएस त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित रहे। बताया जाता है कि पतरातू रेलवे यार्ड से पीवीयूएनएल तक तीन किलोमीटर रेल लाइन बिछाई गई है। RIETS कंपनी द्वारा पीवीयूएनएल में कोयले की ढुलाई की जाएगी। चार लोकोमोटिव से कोयले का रैक पीवीयूएनएल तक पहुंचाया जाएगा।
वहीं तीन किलोमीटर की ट्रायल रन के उपरांत लोकोमोटिव पीवीयूएनएल पहुंचा। जहां पीवीयूएनएल सीईओ आरके सिंह, जीएम (ओएंडएम) देवदीप बोस, जीएम प्रोजेक्ट अनुपम मुखर्जी, जीएम (मैंटेनेंस) मनीष खेत्रपाल ने लोकोमोटिव के सफलतापूर्वक ट्रायल रन पूरा के पर हर्ष व्यक्त किया।