कार्यक्रम के दौरान 11 शिकायतों का हुआ निष्पादन 

रामगढ़: पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में बुधवार को रामगढ़ फुटबॉल मैदान में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत डीएलएसए व्यवहार न्यायालय रामगढ़, जन शिकायत समाधान कोषांग सहित जिला के सभी थाना और ओपी के शिविर लगाए गए। जहां लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। 

कार्यक्रम में कुल 53 शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायतों को पुलिस के समक्ष साझा किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने भी शिकायतकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) को संबंधित मामले की जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित किया। प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु थाना और ओपी प्रभारी के द्वारा भी त्वरित कार्रवाई की। वहीं कार्यक्रम के दौरान कुल 11 मामलों का निपटारा किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), रामगढ़, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ और पतरातू, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी माण्डु और गोला, परिचारी प्रवर पुलिस केन्द्र रामगढ, पुलिस निरीक्षक माण्डू और गोला, सभी थाना और ओपी प्रभारी, पैरा लीगल वॉलंटियर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!