केरेडारी: प्रखंड के पाताल पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाताल में गुरुवार को कक्षा एक और दो के बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया गया। जिसमें कक्षा एक के आठ बच्चों और कक्षा दो के 13 बच्चों को स्वेटर, जूता और मोजा दिया गया। अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेंद्र महतो ने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही जीवन में बेहतर ढंग से आगे बढ़ा जा सकता हैं और अपने सपनों को पूरा किया जा सकता है।

मौके पर शिक्षक रंथुदयाल नायक, सोमर गंझू सहित छात्र-छात्राओं में श्वेता कुमारी, धर्मवीर मुंडा, सीमा कुमारी, आकाश कुमार, नीतू कुमारी, ज्योति कुमारी, आदित्य कुमार, विशाल कुमार, सोनम कुमारी, परी कुमारी, वर्षा कुमारी, स्वीटी कुमारी, रचना कुमारी, अंश कुमार, सुधांशु कुमार, राजकुमार मुंडा, विवेक कुमार, तारा कुमारी, दशरथ कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!