रामगढ़: पतरातू प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों की बैठक मंगलवार को कुरसे पंचायत भवन के सभागार में हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड उप प्रमुख बबीता पांडेय और संचालन प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सीताराम मुंडा ने की। बैठक में कई पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य अथवा उनके प्रतिनिधि शामिल रहे।
बैठक के दौरान पतरातू प्रखंड में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा की गई। वहीं कई प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया। जिसमें डीएमएफटी मद से क्रियान्वित होनेवाली योजनाओं में प्रमुख, उप प्रमुख और पंचायत समिति सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित हो और योजनाओं के शिलापट्ट पर नाम अंकित किया जाए। लाभुक समिति का बैंक खाता आसानी से खुले और आसान नियमावली हो। पतरातू प्रखंड कार्यालय में जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र जल्द निर्गत किया जाए। ब्लॉक डे मंगलवार और शुक्रवार को प्रखंड के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो।
बैठक में कुरसे पंचायत समिति सदस्य कार्तिक मुंडा, पतरातु पंचायत समिति सदस्य ज्योति गुप्ता, रिभर साइड इमली गांछ पंचायत समिति सदस्य सीमा देवी, कटिया पंचायत समिति सदस्य अनिता जैन, सौंदा बस्ती पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रभात साव, भुरकुंडा पंचायत समिति सदस्य दीपक कुमार, देवरिया पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र नायक, बलकुदरा पंचायत समिति सदस्य राजु मुंडा, हरिहरपुर पंचायत समिति सदस्य भरत महतो, बारीडीह पंचायत समिति सदस्य कैलाश बेदिया, कोतो पंचायत समिति प्रतिनिधि दिलिप कुमार महतो, रिभर साइड चिप हाउस पंचायत समिति सदस्य सुनिल यादव, साकुल पंचायत समिति प्रतिनिधि परमानन्द कुमार, सौन्दा ‘डी’ पंचायत समिति प्रतिनिधि डब्लू पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित थे।