लातेहार: पुलिस ने मनिका थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज के पीछे कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के चार अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है। जिनमें रोहित सिंह, गौतम कुमार, देवबली कुमार और साहिल अंसारी शामिल हैं। अभियुक्तों के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, चार जिंदा कारतूस, चार मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कुमार गौरव ने बताया कि डिग्री कॉलेज के पीछे अपराधियों के जुटे होने की गुप्त सूचना मिली थी। जो रंगदारी के उद्देश्य से फायरिंग की घटना की योजना बना रहे थे। सूचना पर कार्रवाई हेतु  बरवाडीह एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। एसपी ने बताया कि अभियुक्तों के द्वारा पूर्व में भी मनिका थाना क्षेत्र के दो मुहान पर पुल निर्माण कार्य में रंगदारी को लेकर फायरिंग की गई थी। 

 

By Admin

error: Content is protected !!