रामगढ़: पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की रामगढ़ उप-कारा का औचक निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उप कारा के रसोई से तंबाकू, ताश के पत्ते, ताश के डब्बे में 8900 रुपये, कागज पर लिखे फोन नंबर बरामद किए गए। मामले को लेकर नियम सम्मत कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि रामगढ़ उप कारा में कैदी द्वारा मोबाइल का प्रयोग किए जाने की गुप्त सूचना पर औचक छापेमारी की गई है।
छापेमारी दल में मुख्यरूप से अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ अनुराग कुमार तिवारी, गोपनीय प्रभारी रविंद्र कुमार गुप्ता,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, थाना प्रभारी रामगढ़ सहित अन्य शामिल थे।