नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति से किया मंत्रमुग्ध
रामगढ़: डीएवी बरकाकाना में गुरुवार को नर्सरी के पहले बैच का ‘ग्रेजुएशन डे’ मनाया गया। रंगारंग कार्यक्रम के बीच नर्सरी से एलकेजी के लिए प्रोमोट सभी बच्चों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि डीएवी बरकाकाना के प्राचार्य मुस्तफा मजीद सहित अभिभावकों को तिलक और बैज लगाकर किया गया। इसके उपरांत एलकेजी के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी का स्वागत किया। वहीं यूकेजी के बच्चों ने भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत किया। समारोह में आगे प्राचार्य मुस्तफा मजीद का मंच पर बुके देकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही नर्सरी से एलकेजी के लिए प्रोमोट पहले बैच को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में प्राचार्य मुस्तफा मजीद ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही सभी शिक्षकों और अभिभावकों की सराहना की। उन्होंने का कि शिक्षक और अभिभावक ही बच्चों की बुनियाद मजबूत करते हैं। सही मार्गदर्शन और देखभाल से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।
कार्यक्रम में अंतिम प्रस्तुती नर्सरी से एलकेजी के लिए प्रोमोट हुए बच्चों ने दी। “थैंक यू” गीत पर थिरकते बच्चों ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का समापन पुष्पा झा, अकादमिक प्रभारी (ईईडीपी) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया। समारोह को सफल बनाने में छात्रा श्रृष्टि, चंचल और मानसी ने सराहनीय भूमिका निभाई।
अवसर पर शिक्षक मीता गांगुली, रवीना, पूजा, शिवानी, प्रेरणा, रेशमा, प्राची, ममता, श्वेता यादव, सूर्या और अनामिका सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे।