रामगढ़: अबुआ आवास योजना के तहत रामगढ़ जिले के अलग-अलग प्रखंडों में निर्मित कुल 2000 आवासों का एक साथ गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन 10 मई 2025 को किया जाएगा। इसके लिए उपायुक्त श्री चंदन कुमार ने सोमवार समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने गृह प्रवेश कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सभी तरह की तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया है।
बताया जाता है कि अबुआ आवास योजना के तहत आयोजित गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान लाभुकों के बीच बर्तनों का भी वितरण किया जाना है इसे लेकर भी उपायुक्त के द्वारा आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
