गिरीडीह: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का अल्पसंख्यक मोर्चा सम्मेलन डुमरी के होटल सेवन बी में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष आज़ाद हुसैन अंसारी ने की।

सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो मौजूद रहे। जयराम महतो ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी समाज को एकजुट कर समाजिक हित में कार्य करने को प्रतिबद्ध है‌। कहा कि सभी समाज की समस्यायों को विधानसभा में प्रमुखता से उठाएंगे और अल्पसंख्यकों के हितों की भी रक्षा की जाएगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संगठन को और अधिक सशक्त और मजबूत बनाने का आह्वान किया।

सम्मेलन में केंद्रीय प्रधान महासचिव फरजान खान, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी धनबाद इकलाख अंसारी, केंद्रीय उपाध्यक्ष शेख शाहिद, केंद्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मोहसिन अंसारी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मधुपुर सद्दाम हुसैन, हटिया के पूर्व प्रत्याशी अय्यूब अली, सारठ के पूर्व प्रत्याशी अजहर अंसारी, केंद्रीय मंत्री सुभान अंसारी सहित सैकड़ों अल्पसंख्यक पदाधिकारी उपस्थित रहे।  

By Admin

error: Content is protected !!