रामगढ़: उपायुक्त चंदन कुमार के द्वारा रामगढ़ जिले मे तंबाकू नशामुक्ति राष्ट्रीय निशुल्क नंबर 1800-11-2356 के प्रचार–प्रसार हेतु मंगलवार को जगरुककता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाई गई। मौके पर सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद , तंबाकू नियंत्रण पधाधिकारी डॉ. तूलिका रानी एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जिला रामगढ़ मौजूद रहे।

मौके पर नोडल पदाधिकारी ने बताया कि यह जागरूकता रथ आगामी 5 जून तक जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर तक जाएगी और ग्रामीण स्तर पर तंबाकू औल धूम्रपान से होनेवाले हानिकारक प्रभावों की जानकारी देने के साथ-साथ तंबाकू छोड़ने मे सहयोग करने वाले  निशुल्क नंबर 1800-11-2356 का प्रचार–प्रसार करेगा। जिससे लोग तंबाकू के दुष्प्रभाव और बच्चे इसके जाल से बच सकें।

By Admin

error: Content is protected !!