बोकारो: जिले के 35वें उपायुक्त के रूप में अजय नाथ झा ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान उपायुक्त विजया जाधव ने औपचारिकताएं पूरी कर उन्हें पदभार सौंपा और शुभकामनाएं दीं।
अवसर पर नव पदस्थापित उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि सभी के सामंजस्य से बेहतर प्रशासनिक माहौल बनाना और सरकार की सभी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करना मेरी प्रतिबद्धता है।
वहीं निवर्तमान उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि पदाधिकारियों का पदस्थापन एवं स्थानांतरण एक प्रक्रिया है। अपनी सेवा के दौरान मैंने अपना शत-प्रतिशत दिया और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को बोकारो के जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया।
इस दौरान समाहरणालय सभागार में कर्मचारी संघ द्वारा नव पदस्थापित उपायुक्त का स्वागत किया और निवर्तमान उपायुक्त को विदाई दी गई। मौके पर जिला स्तरीय पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।