• मैट्रिक के टॉप-10 परीक्षार्थियों को सम्मानित करेगा मंच
• खेल-कूद सहित अन्य प्रतिस्पर्धाओं का भी होगा आयोजन
• चैनगड्डा को प्रखंड बनाने की मांग पर आगामी 12 जून को होगी आम सभा
रामगढ़: बुद्धिजीवी मंच की बैठक बुधवार को बरकाकाना स्थित मुंडा ढाबा के सभागार में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष प्रदीप करमाली और संचालन सचिव डॉ. शाहनवाज खान ने किया। बैठक में चैनगड्डा को प्रखंड बनाने की मांग तेज करने और शिक्षा और खेल-कूद के लिए क्षेत्र के बच्चों को प्रोत्साहित करने की योजना बनाई गई।
बताया गया कि चैनगड्डा को प्रखंड की मांग को लेकर 12 जून को 10 बजे से चैनगड्डा में आम सभा की जाएगी। जबकि आगामी 29 जून को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मैट्रिक की परीक्षा में सफल टॉप-10 परीक्षार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके पूर्व बच्चों के लिए शिक्षा और खेल-कूद की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का भी आयोजन किया जाएगा। जिसके सफल प्रतिभागियों को भी प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से मंच के उपाध्यक्ष सोनी महतो, मुख्य संयोजक पंचदेव करमाली, प्रदीप चक्रवर्ती, मो. सलीम, नेपाल विश्वकर्मा, पवन गोप, देवकी बेदिया, गिरी शंकर महतो, उमेश महतो, नरेश प्रजापति, मदन दांगी, मो हातिम, गुड्डू कुमार, दिनेश करमाली, पवन महतो, सुरेश शर्मा, गोकुल महतो, किरण पटेल, जयंती देवी, सुनीता देवी, विनेश दांगी, सुमन करमाली, जिम्मी सिंह आदि उपस्थित थे।