हजारीबाग: जिले के नये एसपी अंजनी अंजन ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। जिला पुलिस मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय में निवर्तमान एसपी अरविंद कुमार सिंह ने उनका बुके देकर स्वागत किया। इसके उपरांत सभी औपचारिकताएं पूरी कर उन्हें पदभार सौंपा। इससे पूर्व नये एसपी अंजनी अंजन के जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 

अवसर पर मीडिया से बातचीत के दौरान एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि जनता की सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखना मेरी प्रतिबद्धता है। अपराध पर अंकुश लगाना प्राथमिकता रहेगी। 

वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री और झारखंड सरकार का आभार जताते हुए कहा कि हजारीबाग जैसे पुराने और महत्वपूर्ण जिला में एसपी के तौर पर कार्य करने का अवसर दिया गया है। सुनिश्चित करेंगे कि यहां के लोगों में सुरक्षा की भावना हमेशा बनी रहे। 

By Admin

error: Content is protected !!