मानव जाति के लिए प्रेरणादायी है श्री गुरु अर्जन देव का बलिदान : सांसद
रामगढ़: सिख धर्म के पांचवे गुरु श्री अर्जन देव के शहीदी दिवस पर शुक्रवार को रामगढ़ गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुए। जहां उन्होंने गुरुद्वारा में माथा टेका और नतमस्तक हुए। इसके उपरांत सांसद मनीष जायसवाल ने कीर्तन का आनंद लिया और सामूहिक लंगर में बैठकर प्रसाद भी ग्रहण किया।
अवसर पर सिख समाज के पदाधिकारियों ने सांसद मनीष जायसवाल सहित अन्य भाजपा नेताओं को अंग-वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि गुरु अर्जन देव ने अत्याचार के विरुद्ध सत्य, धर्म और मानवता के मार्ग पर अडिग रहते हुए अपना बलिदान दिया। सत्य और धर्म की रक्षा के लिए उनका बलिदान युगों तक समस्त मानव जाति को सच्चाई, साहस और करुणा के पथ पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा।
वहीं गुरुद्वारा आगमन से पूर्व सांसद मनीष जायसवाल का स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने रामगढ़ शहर के सुभाष चौक पर फूल माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत किया।
मौके पर रामगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान प्रमदीप सिंह कालरा, रामगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, रामगढ़ विधानसभा के सांसद मीडिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस, मीत प्रधान अमरजीत सिंह, हरपाल सिंह होरा, मनमोहन सिंह लम्बा, जगजीत सिंह सोनी, हैप्पी छावड़ा, परमजीत सिंह सैनी, करमजीत सिंह जग्गी, इंद्रजीत सिंह कोहली, भाजपा जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, प्रो संजय सिंह, रामगढ़ कैंट मंडल सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह, जिला उपाध्यक्ष छोटन सिंह, महेंद्र प्रजापति, उमेश प्रसाद, प्रो आलोक सिंह, रामगढ़ कैंट मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव, मिथलेश मंडल, सुशांत पांडेय, ब्रजेश पाठक, तरुण साव, सुमित अग्रवाल, सहित भारी संख्या में सिख समाज के लोग उपस्थित थे।