रामगढ़: बरकाकाना ओपी क्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडा-रामगढ़ फोरलेन पर सोमवार को दो अलग-अलग सड़क दुघर्टना में चार लोग घायल हो गए। बंजारी मंदिर के निकट एक स्कूटी सवार के चकमा देने से टाटा अल्ट्रोज कार (जेएच 24के 3994) अनियंत्रित होकर डवाइडर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। कार पर सवार लोग रामगढ़ की ओर जा रहे थे। दुर्घटना में चालक को आंशिक चोट लगी है। स्थानीय लोगों के सहयोग से चालक कार लेकर रामगढ़ की ओर चला गया।

वहीं दूसरी दुर्घटना घुटुवा में दो नंबर गेट के निकट हुई। जहां भुरकुंडा की ओर से छत्तर जा रही ब्रेजा कार (JH 24 J 6292) अनियंत्रित होकर डिवाइडर में लगे पोल से जा टकराई। जिससे कार पर सवार घायल छत्तर निवासी बीरेंद्र महतो (45 वर्ष), पत्नी संगीता देवी (38 वर्ष) और उनकी पुत्री पल्लवी रानी (15वर्ष) घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें स्थानीय सीसीएल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए रामगढ़ ले जाया गया। वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस कार को ओपी ले आई है। 

By Admin

error: Content is protected !!