रामगढ़: यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन का 13वां केंद्रीय सम्मेलन बुधवार को रिवर साइड, भुरकुंडा स्थित ऑफिसर्स क्लब में आयोजित किया जाएगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एटक (AITUC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार और विशिष्ट अतिथि यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सह विधायक शत्रुघ्न महतो, केंद्रीय सचिव अशोक यादव, केंद्रीय उपाध्यक्ष विंध्याचल बेदिया, नरेश मंडल, रामजी साह, विनोद बिहारी पासवान, राम स्वरूप, सुरेश शर्मा समेत सीसीएल, बीसीसीएल और ईसीएल से तकरीबन 300 यूनियन प्रतिनिधि भाग लेंगे।
केंद्रीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य तन्मयता से जुटे हुए हैं। सम्मेलन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। बताया जाता है कि सम्मेलन मेंं विशेष रूप से केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ और चार लेबर कोड रद्द करने को लेकर बड़े आंदोलन की रूप रेखा भी तय की जाएगी।