एसपी अजय कुमार ने उत्कृष्ट कार्य के लिए 31 पुलिस कर्मियों को भी किया सम्मानित
रामगढ़: पुलिस अवसर निरीक्षक दिगंबर पांडेय को पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक-2022 से सम्मानित किए गया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विशेष अभियान के दौरान उत्कृष्ट योगदान देने पर गृह मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से महानिदेशालय औधौगिक सुरक्षा बल (नई दिल्ली) के द्वारा दिया गया है। रामगढ़ जिला पुलिस मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने पुलिस अवर निरीक्षक दिगंबर पांडेय को पदक से अलंकृत किया और शुभकामनाएं दीं। बताते चलें कि 2018 बैच के दिगंबर पांडेय वर्तमान में जिला अपराध शाखा के प्रभारी हैं।
एसपी ने अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को भी किया सम्मानित
पुलिस मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने रामगढ़ जिले के कुल 31 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। विगत एक माह में तीन और तीन से अधिक लंबित विशेष-अविशेष कांड के निष्पादन, समकालीन अभियान के दौरान वारंटियों की गिरफ्तारी समेत संगठित आपराधिक गिरोह राहुल दूबे गैंग के चार सदस्यों की हथियार के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधिकारी और कर्मी सम्मानित हुए है।
ये हुए सम्मानित
सम्मानित होनेवाले पुलिस अधिकारियों और कर्मियों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू गौरव गोस्वामी, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक सह रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, प्रभारी डीसीबी शाखा दिगंबर पांडेय, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, पतरातु थाना के पुलिस अवर निरीक्षक शिवा कच्छप, शेख अजमल हुसैन, अजीत कुमार, विक्रम तिग्गा, रजरप्पा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रोहित राज सिंह, मो. इकबाल, विकास कुमार, गोला थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार, कुज्जू ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक संजय हेंब्रम, आशीष कुमार गौतम, रामगढ़ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार, मंजेश कुमार, सुमंत कुमार राय, मंटू कुमार शर्मा, राजू उरांव, सुरेश उरांव, पतरातू थाना के सहायक अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार सिंह, गोला थाना के सहायक अवर निरीक्षक संजय गोराई, मांडू थाना के सहायक अवर निरीक्षक दामोदर राम, कुज्जू ओपी के सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार, तालेश्वर महतो और रामगढ़ थाना के सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार सम्मानित किए गए हैं। वहीं घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर में पुलिस की गाड़ी अस्पताल पहुंचाने पर थाना प्रभारी बरलंगा अशोक कुमार सम्मानित किए गए हैं।