रामगढ़: पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ पुलिस ने अभियान चलाकर 128 किलोग्राम अवैध डोडा लदा ट्रक जब्त किया है। मामले में ड्राइवर समेत एक अन्य को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस संबंध में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि एक मिनी ट्रक पर अवैध डोडा (मादक पदार्थ) की तस्करी के संबंध में सूचना मिली थी। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद और परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक रामगढ़ फौजान अहमद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
टीम के द्वारा मांडू में एनएच 33 समेत अन्य मार्गों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में रांची से हजारीबाग की ओर जाते एक मिनी ट्रक ( PB 13BF 08657) का चालक पुलिस को देख मिनी ट्रक को तेजी से भगाने लगा। जिसे पुलिस टीम के द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया। ट्रक पर चालक और उप चालक को पाया गया। विधिवत तलाशी के क्रम ट्रक के डाला में छिपाकर रखा गया 128.7 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद किया गया। डोडा के संबंध में चालक कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। जिसपर पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में चालक सह मालिक की पहचान परमैल सिंह गिल पिता मलकित सिंह गिल और उपचालक की पहचान रेशम सिंह, पिता स्व. छेन्द्रपाल सिंह के रूप में हुई। दोनों पंजाब राज्य के लुधियाना जिला अंतर्गत डुगरी के रहनेवाले हैं। बताया गया कि ट्रक पर झारखण्ड ग्राईन्ड केम प्राईवेट लिमिटेड का पैकेट बंद पाउडर 5290 किलोग्राम एवं इससे संबंधित कागजात के अलावा 6 फैकेट JGME 201 एवं इससे संबंधित कागजात पाए गए हैं। इन सामग्रियों के नीचे डोडा छिपाकर रखा गया था। वहीं अभियुक्तों के पास से 50800 रुपए नकद भी बरामद हुए हैं।
मामले को लेकर मांडू थाना में कांड संख्या 145/2025, दिनांक 12.06.2025, धारा-15 (सी)/18 (बी)/25/29 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।