रामगढ़: पतरातू बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने शुक्रवार की रात सीसीएल की सौंदा ‘डी’ कोलियरी के मेन रोड पर भू-धंसान का जायजा लिया। इस दौरान भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता और जिला परिषद सदस्य राजाराम प्रजापति भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने सौंदा ‘डी’ की बंद पोखरिया माइंस के निकट धंस रही सड़क और आसपास का मुआयना किया। वहीं पुलिस के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से धंसती सड़क के इर्द-गिर्द की जगह को पत्थरों और झाड़ियों से चिन्हित किया गया। साथ ही यहां रोड बैरियर लगाने की भी बात कही गई।
बताते चलें कि सड़क के बगल में सीसीएल की ओपन कास्ट माइंस हुआ करती थी। माइंस दशकों से बंद है और तब से आसपास की जमीन भूमिगत आग की चपेट में हैं। सीसीएल द्वारा पूर्व में सड़क के आसपास पड़ी गहरी और बड़ी दरारों को मिट्टी-पत्थर से भरा गया था। जबकि भूमिगत आग पर काबू पाने का कोई ठोस उपाय अमल में नहीं लाया जा सका।
वर्तमान में सड़क और आसपास की जमीन एक बार फिर भू-धंसान संभावित क्षेत्र बनती दिख रही है। सड़क के निकट जमीन में पड़ी दरारों से गैसों का रिसाव भी हो रहा है। सड़क जगह-जगह धंसती जा रही है। ऐसे में दुर्घटना की संभावना बनती दिख रही है।