रामगढ़: 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ के परिसर में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी बीरेंद्र प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल सहित अन्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में आम जनों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने योग से होने वाले फायदे के प्रति सभी को जानकारी दी। साथ ही नियमित रूप से योग करने एवं अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की।