धनबाद: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जीआरपी के सहयोग से 28 किलोग्राम गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते कल 21 जून को गुप्त सूचना मिली की भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन संख्या 02831 से दो व्यक्ति गांजा लेकर आ रहे हैं। सूचना पर धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर धनबाद थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर ने जीआरपी और आरपीएफ के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया। प्लेटफार्म संख्या 5 से दो संदिग्ध युवकों का पीछा किया गया। इसके उपरांत सुलभ शौचालय के पास दोनो संदिग्धों से पूछताछ की गई। युवकों की पहचान सावन कुमार (26 वर्ष) और शम्भु पासवान (25 वर्ष) दोनों निवासी ओंदा, जिला नालंदा (बिहार) के रूप में हुई।
तलाशी लेने पर सावन कुमार के स्काई ब्लू कलर की सफारी ट्रॉली में एक-एक किलो ग्राम के 13 पैकेट और शम्भु पासवान के ग्रे कलर के सफारी ट्रॉली में एक-एक किलो ग्राम के 15 पैकेट गांजा बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार दोनों ओडिशा के अंगुल से गांजा बनारस ले जा रहे थे। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत चार लाख बीस हजार रूपये बताई जाती है। इस संबंध में धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।