प्रखंड सह अंचल कार्यालय मांडू का किया निरीक्षण
रामगढ़: उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने मंगलवार को जिला अंतर्गत मांडू प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय मांडू का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के माध्यम से आम जनों को मिल रहे लाभ की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्रखंड सह अंचल कार्यालय अंतर्गत विभिन्न विभागों के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया एवं अधिकारियों एवं कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
इसके उपरांत उपायुक्त ने बारुघुटु उत्तरी पंचायत में बारुघुटु पूर्वी एवं बारुघुटु मध्य पंचायत के लिए निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण किया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू रितिक कुमार के द्वारा उपायुक्त को जानकारी दी गई की टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इस दौरान उपायुक्त ने निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने सहित अन्य निर्देश दिए।
मांडू प्रखंड के दौरे के क्रम में उपायुक्त के द्वारा वेस्ट बोकारो क्षेत्र में टाटा द्वारा निर्मित नक्षत्र पार्क का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर उपायुक्त ने टाटा स्टील के अधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इसके उपरांत उपायुक्त ने मांडूडीह पंचायत में जोड़ा तालाब का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने ग्रामीणों से जोड़ा तालाब की स्वच्छता को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिए।