रामगढ़: सिविल सर्जन महालक्ष्मी प्रसाद द्वारा बुधवार को स्टॉप डायरिया अभियान का उदघाटन विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम पदाधिकारी, डीपीएमयू और स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि चाइल्डहुड डायरिया एक प्रमुख जन स्वास्थ्य समस्या है। सालाना पांच वर्ष तक के 4.8 लाख के बच्चों की मौत चाइल्डहुड डायरिया के कारण होती है। जिसे समय पर पहचान तथा डिहाईड्रेशन को समय पर प्रबंधन कर रोका जा सकता है। दस्त के समय ओआरएस, ज़िंक एवं पर्याप्त पोषण का उपयोग कर बच्चों कि मृत्यु दर को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि रामगढ़ जिले मे स्टॉप डायरिया अभियान का आयोजन दिनांक 01 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 तक किया जाना है। समुदाय स्तर पर 5 वर्ष से नीचे के बच्चों के घर पर दो ओआरएस पैकेट एवं 14 ज़िंक कि गोलियां प्रीपोजीशनिंग के रूप मे वितरण करवाने हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। रामगढ़ जिला अंतर्गत 119989 बच्चों तक इसका लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही आम जनों से साफ-सफाई रखने और स्वच्छ पेय जल का उपयोग करने का अपील की गई है ।