रामगढ़: भुरकुंडा ओपी में मुहर्रम को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू गौरव गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पतरातू अंचलाधिकारी मनोज कुमार चौरसिया, ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता समेत शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में मुहर्रम के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया। पुलिस-प्रशासन की ओर से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने की अपील की गई।
इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू गौरव गोस्वामी ने कहा कि सभी मुहर्रम कमेटियां जुलूस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन करें। कहा कि क्षेत्र के लोग शांतिपूर्ण तरीके से सभी त्योहार मनाते रहे हैं। पुलिस भी सभी के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। वहीं उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट न करें। शांति व्यवस्था भंग करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मुखिया अजय पासवान, चमनलाल, इमरान खान, फ़िरदौस आलम, मो. अनवर, जगतार सिंह, डब्लू पांडेय, इरफान अंसारी, प्रेम विश्वकर्मा, संतन सिंह मो. नसीम, शमीम अख्तर, पप्पू यादव सहित अन्य उपस्थित थे।