रांची: पुलिस अधीक्षक गुमला को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियान चलाकर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 22 ग्राम ब्राउन शुगर,  ब्राउन शुगर की अलग से 17 पुड़िया और 10 लाख 48 हजार 700 नकद बरामद किया है। 

पुलिस अनुसार गुप्त सूचना के सत्यापन और कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी गुमला सुरेश कुमार यादव के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। जिसमें परीक्ष्यमान पुलिस उपाधिक्षक गुमला शिवशंकर मरांडी, गुमला थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार करमाली सदलबल शामिल थे।

टीम ने सूचना के आधार पर लक्ष्मण नगर में छापामारी की। इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे छापामारी दल के द्वारा घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया गया।  पुछताछ करने पर  उसने अपनी पहचान आकाश राज उर्फ आकाश पासवान  (21 वर्ष) पिता आलोक पासवान निवासी लक्ष्मण नगर लिप्टस बगान थाना जिला गुमला बताया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से करीब 10 ग्राम प्रतिबंधित ब्राउन सुगर मिला। 

वहीं आकाश के निशानदेही पर पुनः छापामरी दल चाहा गांव पहुंचा तो पुलिस को देखकर दो व्यक्ति भागने का प्रयास किया। जिसे छापामारी दल के द्वारा पकड़ लिया तथा पकड़ये व्यक्ति को नाम पता पुछने पर अपना नाम कमशः बादल साहु  (33 वर्ष) पिता भुनेश्वर साहु और छोटु साहु उर्फ जनेश्वर साहु  (25 वर्ष) पिता जगमोहन साहु (दोनों चाहा बैरागी निवासी) बताया। दोनों का बारी-बारी से तलाशी लेने पर बादल के पौकेट से 12 ग्राम ब्राउन सुगर, 35,700 रूपये एवं दो माबाईल मिला तथा छोटु साहु के पास से 07 पुड़िया ब्राउन सुगर एक वेट मशीन एक वीभो कम्पनी का मोबाईल मिला।

दोनों के निशानदेही पर छापामारी दल मिनत कुमार (32 वर्ष) पिता ब्रिजवल चौधरी निवासी चाहा वैरागी बगान थाना जिला-गुमला के घर से 10 ग्राम ब्राउन सुगर, एक वजन करने वाला मशीन, तथा 10,13,000 / रूपये मिला। बरामद सभी समानों को विधिवत् जप्ती सूची बनाकर जप्त किया तथा चारों पकड़ाये अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

 

By Admin

error: Content is protected !!