रामगढ़: सौंदा ‘डी’ पंचायत निवासी सीसीएल कर्मी शशि मोहन महतो सीसीएल अंतर क्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता में लगातार 9वीं बार चैंपियन बने हैं। सीसीएल के आम्रपाली-चंद्रगुप्त एरिया में वर्ष 2025-26 की सीसीएल इंटर एरिया शतरंज और कैरम प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिसका का उद्घाटन सीसीएल के स्पोर्ट्स मैनेजर आदिल हुसैन, आम्रपाली क्षेत्र के महाप्रबंधक अमरेश कुमार, स्टाफ ऑफिसर अनूप भगत औल यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस प्रतियोगिता में सीसीएल के 12 क्षेत्रों के लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कैरम प्रतियोगिता में भुरकुंडा क्षेत्र के सौंदा डी निवासी मगध परियोजना में कार्यरत सीसीएल कर्मी शशि मोहन महतो ने एक बार फिर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लगातार 9वीं बार चैम्पियन बनकर न केवल अपने क्षेत्र बल्कि पूरे सीसीएल का मान बढ़ाया। शशि मोहन महतो की इस शानदार सफलता पर मुख्य अतिथि रांची मुख्यालय की वेलफेयर महाप्रबंधक रेखा पांडेय और महाप्रबंधक अमरेश कुमार ने उन्हें उपहार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

वहीं शशि मोहन महतो की उपलब्धि पर सौंदा ‘डी’ पंचायत के लोगों ने हर्ष जताया व्यक्त करते हुए बधाई दी है। बधाई देनेवालों में मुखिया उपेंद्र शर्मा, पंचायत समिति प्रतिनिधि डब्लू पांडेय, दीपक सिंह, मोहम्मद कमरुद्दीन, अजय कुमार, केदार राम, संजय कुमार, संतोष, मनीष  सहित अन्य शामिल हैं।

By Admin

error: Content is protected !!