रामगढ़: सीआईसी बस्ती बरकाकाना निवासी पत्रकार दुर्वेज आलम के पिता खलील इराकी का शुक्रवार को निधन हो गया। वे लगभग 82 वर्ष के थे। शुक्रवार की सुबह अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।
फिलवक्त उनके आवास पर लोग शोक संवेदना व्यक्त करनेवाले लोगों का आना-जाना लगा है। देर शाम तेलियातू कब्रिस्तान में पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। बताते चलें कि स्व. खलील इराकी वर्ष 2003 में सीसीएल से सेवानिवृत्त हुए थे। वे अपने पीछे चार पुत्र समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।