रामगढ़: उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में सोमवार को जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों से सम्बंधित समीक्षा बैठक की गई। जिसमें उपायुक्त ने पिछले बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी ली। बैठक में उपायुक्त ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों से आधार सीडिंग, मोबाइल नंबर सीडिंग व पीवीटीजी डाकिया योजना, खाद्यान्न आपूर्ति के संबंध में प्रखंडवार रूप से जानकारी ली। साथ ही खाद्यान्न के रखरखाव के लिए बनाए गए गोदाम के संबंध में भी जानकारी ली।
इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो ने उपायुक्त को आपूर्ति विभाग द्वारा चल रही योजनाओं के संबंध में किए जा रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को राशन कार्ड के लाभुकों का लंबित आधार सीडिंग एवं मोबाइल सीडिंग को कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने पीवीटीजी डाकिया योजना के तहत लाभुकों को ससमय राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर लाभुकों को मिल रहे लाभ की जानकारी लेने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने हरा राशन कार्ड, मुख्यमंत्री मंत्री दाल-भात योजना आदि की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक के दौरान अंचल अधिकारी चितरपुर, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।