उरीमारी (हजारीबाग): रामकृष्ण मिशन आश्रम मोरहाबादी (रांची) के तत्वावधान में सीसीएल बरका-सयाल के सहयोग से सोमवार को बिरसा परियोजना के पारगढ़ा में विवेकानंद आई कैंप लगाया गया। जिसमें 50 महिलाओं और पुरुषों के आंखों की जांच कर निशुल्क दवा, चश्मा और चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। शिविर में मोतियाबिंद के छह मरीज पाए गए। जिनका निशुल्क ऑपरेशन आगामी 15 जुलाई को निरामया अस्पताल कोकर (रांची) में कराया जाएगा। उनके आवागमन की व्यवस्था सीसीएल और रामकृष्ण मिशन के सौजन्य से किया जाएगा। 

कैंप में आश्रम के प्रतिनिध ब्रह्मचारी राजीव चैतन्य, नेत्र जांच तकनीशियन लोकेश सिंह, चौधरी, रामबालक सिंह, एसओपी अजय कुमार, सीएसआर अधिकारी रोमित, केदार, विवेक, अमित सहित अन्य उपस्थित रहे। 

By Admin

error: Content is protected !!