परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस छानबीन में जुटी
रामगढ़: बरकाकाना ओपी क्षेत्र के डुड़गी निवासी सहुद अंसारी (24 वर्ष) पिता सयुब अंसारी का शव शुक्रवार को पीरी बस्ती के निकट एक ईंट भट्ठे की चिमनी से बरामद हुआ। वह बीते छह जुलाई से लापता था।
मिली जानकारी के अनुसार पीरी बस्ती के पास एक बंद पड़े ईंट भट्ठे से काफी दुर्गंध आने पर कौतुहलवश कुछ ग्रामीणों ने भट्ठे पर जाकर मुआयना किया। जहां चिमनी में उन्होंने युवक का शव देखा। खबर आग की तरह फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। वहीं बीते पांच दिनों से लापता सहुद अंसारी के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस के आने के बाद शव को चिमनी से बाहर निकाला गया। शव की स्थिति काफी विभत्स पाई गई। परिजनों ने कपड़ों से मृतक की पहचान की। वहीं छानबीन में मृतक की जेब से बाइक और 709 टर्बो ट्रक की चाभी पाई गई। परिजनों ने बताया कि चाभी सहुद के बाइक की है और वह ईंट भट्ठे का टर्बो ट्रक चलाता था। तकरीबन डेढ़ माह पहले उसकी शादी हुई थी।
परिजनों के अनुसार सहुद की हत्या कर शव को चिमनी के नीचे डाल दिया गया है। बताया जाता है कि वह मोहर्रम के दिन जुलूस में शामिल होने के लिए निकला था और वापस नहीं लौटा। उसकी गुमशुदगी को लेकर पिता सयुब अंसारी ने बरकाकाना ओपी में आवेदन देकर इसकी सूचना दी थी।
मामले पर बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शनिवार को भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सबकुछ साफ हो सकेगा। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।