रामगढ़: पुलिस ने मांडू थाना क्षेत्र नोनियाबेड़ा जंगल से दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में राजेश गंझू (21 वर्ष) पिता देवकी गंझू, निवासी मनातु और फुलेन्द्र गंझू (20 वर्ष) पिता बेचन गंझू, निवासी मसुरिया (दोनों थाना केरेडारी, जिला हजारीबाग) शामिल हैं। पुलिस ने तलाशी के क्रम में उनके पास से एक देशी पिस्टल, 7.65 एमएम की तीन जिंदा गोली, एक देशी कट्टा और एक गोली बरामद किया है। दोनों किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।
इस संबंध में रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि सुबह तकरीबन पांच बजे उन्हें गुप्त सूचना मिली की मांडू थाना क्षेत्र के नोनियाबेड़ा के जंगल में दो संदिग्ध व्यक्ति हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहे हैं। एसपी ने सूचना के सत्यापन और कार्रवाई हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से नोनियाबेड़ा के जंगल में अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी की। इस क्रम में दो युवक पुलिस को देख कर भागने लगे। जिन्हें पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया। एसपी अजय कुमार ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा बीते 25 जून को सिकरी ओपी क्षेत्र में में बीजीआर कम्पनी में टेम्पू में बैठे लोगों पर गोली चलाया था। अभियुक्त राजेश गंझू झारखंड प्रस्तुति कमेटी का सदस्य रहा है और पूर्व में भी जेल जा चुका है।
छापामारी दल में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, मांडू सर्किल इंस्पेक्टर रजत कुमार, मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार, पुअनि संतोष उरांव सदलबल शामिल थे।