उरीमारी (हजारीबाग): डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं और स्वच्छता के महत्व पर आधारित जागरूकता अभियान चलाया। जिसके तहत कक्षा छह से लेकर 12वीं के छात्र-छात्राओं ने जरजरा चौक पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता नियमों का पालन कर की स्वस्थ्य संबंधित परेशानियों बचा जा सकता है।
इस दौरान विद्यालय की छात्राओ ने इस गंभीर मुद्दे पर समाज में फैली झिझक को तोड़ते हुए प्रभावित करती प्रस्तुती दी। क्षेत्र के लोगों ने उत्साह के साथ नुक्कड़ नाटक देखा और अभियान की सराहना की। इस दौरान स्थानीय महिलाओं और युवतियों के बीच सेनेटरी पैड का नि: शुल्क विवरण किया गया। मौके पर विद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर सोनिया तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में काफी सहायक होते हैं और विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित होती है।
नाटक का निर्देशन राहुल कुमार सिंह एवं एस के पाण्डेय ने किया। मौके पर शिक्षक डीके मंडल, हरिहर पाढ़ी, पुष्पांजलि प्रधान, भारतेंदु प्रुष्टि बेबी कुमारी, गीता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, दीपू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।