रामगढ़: पुलिस ने रामगढ़-बरकाकाना मुख्य मार्ग पर हरहरी नदी फ्लाईओवर के नीचे से प्रतिबंधित नशीली दवा का खरीद-फरोख्त करते सात युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 330 नशीले इंजेक्शन, टैबलेट्स के पांच पत्ते, एक मोबाइल और एक स्कूटी जब्त किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में बरकाकाना आजाद बस्ती निवासी मुस्ताक अली (27 वर्ष) पिता जमालुद्दीन, रामगढ़ कोयरी टोला निवासी सन्नी राम (30 वर्ष) पिता राजू दास, विक्की राम (24 वर्ष) पिता मुन्नीलाल राम, रामगढ़ पारसोतिया निवासी सोनु राम (32 वर्ष) पिता छोटेलाल राम, रामगढ़ पुरनी मंडप निवासी, राकेश यादव (40 वर्ष) पिता स्व. मंगल यादव, . राहुल सोनी (28 वर्ष) पिता वैधनाथ सोनी और विपिन कुमार सिंह (36 वर्ष) पिता महेश्वर सिंह शामिल हैं।
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि हरहरी नदी के पास फ्लाईओवर के नीचे प्रतिबंधित नशीली दवाओं के खरीद-बिक्री के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। जिसपर थाना प्रभारी रामगढ़ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने फ्लाईआवर के नीचे छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान कुछ युवक पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिस बल के द्वारा सात युवकों को पकड़ा गया। जबकि अन्य युवक भाग निकले। पकड़ाये व्यक्तियों के पास से नशीले इंजेक्शन और मोबाइल फोन जब्त किया गया। वहीं उनकी निशानदेही पर पास ही छिपाकर रखी गई स्कूटी जेएच 24ए 4484 बरामद की गई। जिसकी डिक्की से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और टैबलेट्स बरामद किए गए।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे पहले स्कूल-कॉलेज के युवकों को टारगेट कर नशीली दवाओं का लत लगाते हैं। लत लगने पर युवकों से नशीली दवाओं की अच्छी खासी कीमत वसूलते हैं। अभियुक्तों ने पुलिस की पूछताछ में भागे हुए युवकों का नाम पता बताया है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
छापामारी दल में रामगढ़ थाना प्रभारी डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक रजक, अरविंद कुमार सिंह, बीरबल हेंब्रम सदलबल शामिल थे।