रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सौंदा ‘डी’ में रविवार को नलकारी नदी में बहे कालेश्वर करमाली (65 वर्ष) का शव सोमवार की सुबह बरामद हुआ। इसकी जानकारी पर परिजन पहुंचे और शव को नदी से निकालकर ले गए। मामले की सूचना भुरकुंडा पुलिस को दे दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार सौंदा ‘डी’ 19 नंबर निवासी कालेश्वर करमाली रविवार की दोपहर तकरीबन 01:00 बजे पैदल नलकारी नदी पार करने के क्रम में बह गए। स्थानीय युवकों द्वारा नदी में काफी खोजबीन किए जाने के बावजूद पता नहीं चल सका। इधर, सोमवार को सुबह लगभग 08:00 बजे सौंदा ‘डी’ के बंद हाथीदाड़ी माइंस के हॉलेज घर के निकट नदी में कालेश्वर करमाली का शव देखा गया। इसकी सूचना पर परिजन पहुंचे और शव को निकाला। परिजन शव को भुरकुंडा पंचायत के पावरहाउस ले गए हैं।

बताया जाता है कि मृतक सौंदा ‘डी’ 19 नंबर कॉलोनी में में कब्रिस्तान के निकट अपनी पत्नी के साथ रहता था। जबकि उसका बाकी परिवार भुरकुंडा के पावरहाउस के निकट रहता है। मृतक के तीन बेटे और पांच बेटियां हैं, सभी शादीशुदा हैं।

 वहीं मामले की जानकारी पर भुरकुंडा मुखिया अजय पासवान, सौदा ‘डी’ मुखिया उपेंद्र शर्मा, बलकुदरा मुखिया विजय मुंडा, भुरकुंडा पंचायत समिति सदस्य दीपक भुईयां,  सौंदा डी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि डब्लू पांडेय सहित क्षेत्र के कई लोग पावरहाउस पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। खबर लिखे जाने तक शव आवास के समक्ष रखा हुआ था। 

By Admin

error: Content is protected !!