मौसेरे भाई ने सहयोगी के साथ मिलकर की हत्या
रामगढ़: बरकाकाना के चर्चित सऊद अंसारी हत्याकांड में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि हत्याकांड को अंजाम देनेवाला मुख्य अभियुक्त फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वह मृतक का मौसेरा भाई बताया जाता है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
मामले को लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू गौरव गोस्वामी ने बरकाकाना ओपी में प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते छह जुलाई से डुड़गी निवासी सऊद अंसारी (24 वर्ष) पिता सयुब अंसारी लापता था। जिसकी गुमशुदगी को लेकर सयुब अंसारी ने बरकाकाना ओपी में आवेदन दिया था। बीते 11 जुलाई को सहुद अंसारी का क्षत-विक्षत शव पीरी में एक बंद ईंट भट्ठे की चिमनी के डग में पाया गया। मामले को लेकर पतरातू थाना में कांड संख्या 177 /25 ने दिनांक 11 /07/2025 धारा 103 (1) 238/3(5) बीएनएस दर्ज किया गया। रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर अनुसंधान शुरू किया गया। खबरसेल
इस क्रम में पीरी निवासी आफताब अंसारी पिता मो. शाहिद अंसारी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया। जिसमें उसने अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि सऊद अंसारी का मौसेरा भाई एबाद अंसारी, इरबा (रांची) निवासी उसका दोस्त है। दोनों पहले पीरी में ईंट भट्ठे पर एक साथ काम किया करते थे। मुहर्रम के दिन सऊद अंसारी को साथ लेकर एबाद और आफताब पीरीटांड़ की तरफ गए। जहां उन्होंने सुलेशन का नशा किया।
इस दौरान एबाद अंसारी ने पेशे से टर्बो ट्रक चालक सऊद अंसारी को टर्बो ट्रक चोरी-छिपे कटवाकर बेचने की योजना बताई। एबाद ने सऊद से कहा कि वह अपने मालिक से ट्रक चोरी जाने का बहाना करे और फिर ट्रक को कहीं कटवाकर बेच दिया जाए। जिसपर सऊद अंसारी ने अपने मालिक को धोखा देने से इंकार कर दिया। सऊद के इंकार करने पर एबाद भड़क गया और दोनों में झड़प होने लगी। इस दौरान आफताब ने सहुद को पीछे से जकड़ लिया। वहीं एबाद ने चाकू से सऊद के पेट और गले पर कई वार किया और मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर शव को चिमनी भट्टे के डग में छिपा दिया और लौट गए।
पुलिस की ओर से बताया गया कि एबाद अंसारी और आफताब अंसारी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। वहीं अभियुक्त एबाद अंसारी उर्फ आबाद अंसारी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
छापामारी दल में सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातु गौरव गोस्वामी, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रहृमव्रत कुमार, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक हरदुगन होरो सदलबल शामिल थे।