रामगढ़: बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार की अगुवाई में गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय और उच्च विद्यालय में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें बच्चों को सड़क यातायात और सड़क सुरक्षा नियमों, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा और ‘डायल 112’ की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और सजग रहने की अपील की गई।
थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने कहा कि आज के बच्चे देश और समाज का भविष्य हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को बेहतर कल के जागरूक और प्रेरित करना है। एक सभ्य और सुरक्षित समाज के लिए जरूरी है कि हर व्यक्ति को नीति-नियमों की जानकारी हो और वह इनका अनुपालन जरूर करे।
मौके पर प्रधानाध्यापक बिनोद राम, अजीत कुमार, सुशीर कुमार दास, सोनिक मिंज, राजेश प्रसाद, माया कुमारी, योगनिशा केरकेट्टा, प्रदीप कुमार सहित कक्षा एक से 10 वीं के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।