रामगढ़: जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा सभी जिलों का स्वच्छता सर्वेक्षण स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें एजेंसी के प्रतिनिधि गांव में जाकर स्वच्छता सुविधाओं की उपलब्धता तथा उसके उपयोग का आकलन करते हैं। टीम के द्वारा सर्वेक्षण के क्रम में गांव में घरों में जाकर ग्रामीणों का फीडबैक लिया जाता है तथा पोर्टल में फीडबैक दर्ज किया जाता है।
सर्वेक्षण को निष्पक्ष बनाने के लिए अंतिम समय में ग्राम का चयन किया जाता है, जहां टीम का भ्रमण किया जाना है। स्वच्छ सर्वेक्षण में रामगढ़ जिले के आम नागरिक भी अपनी भागीदारी निभा सकते हैं। आम नागरिक अपना फीडबैक देने के लिए गूगल प्ले स्टोर से SBMSSG 2025 ऐप इंस्टॉल करें, इंस्टॉल करने के पश्चात ऐप में मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी प्राप्त करें, ओटीपी दर्ज करने के बाद आगे बढ़ना है और भाषा का चयन कर बताएं गए निर्देशों का पालन करते हुए अपना फीडबैक दे सकते हैं।
फीडबैक में कुल 13 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका वैकप्लिक उत्तर देना होता है। अंत में अपनी फीडबैक को सेव करना होता है। सिटीजन फीडबैक में भाग लेते हुए तथा 13 प्रश्नों का उत्तर देते हुए गांव में स्वच्छता सुविधाओं की उपलब्घता के बारे में सरकार को अवगत कराया जा सकता है। जिससे सरकार को भविष्य की रणनितियां बनाने में सहायता होगी। इस संबंध में जिला प्रशासन के द्वारा सभी विभागों को भी निर्देश दिया गया है तथा विभिन्न मध्यमो से सामान्यजनों को भी जागरूक किया जा रहा है।
इस लिंक से एप्प कर सकते हैं डाऊनलोड
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ssg.abc.ssg
Disclaimer: Image Courtesy Playstore, Image has been used for the purpose of the real identity of app