रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत जुबिली कॉलेज में भवन निर्माण में लगे ठेकेदार से रंगदारी मांगने के आरोप में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना अंतर्गत गिद्दी ‘ए’ निवासी शुभम कुमार सिंह उर्फ बिट्टु उर्फ चुसनी (24 वर्ष), धरम करमाली (32 वर्ष), विशाल सिंह उर्फ बाबु (28 वर्ष) और गिद्दी थाना क्षेत्र के टहराटांड़ निवासी श्रवण कुमार गंझू (26 वर्ष) शामिल हैं। शुभम कुमार सिंह के पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा गोली और मोबाइल जब्त बरामद किया है।
इस संबंध में शनिवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते 9 और 12 जुलाई को जुबली कॉलेज में बन रहे भवन निर्माण को लेकर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारने की धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की गई थी। जिसे लेकर पतरातु थाना में कांड संख्या-182/25, दिनांक 18.07.2025, धारा-308 (5)/351 (2)/61 (2) बीएनएस दर्ज किया गया। मामले को लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि आज सूचना मिली कि धमकी देनेवाले अपराधी पुनः संगठित होकर फायरिंग कर दहशत फैलाने की मंशा से रेकी कर रहे हैं। सूचना का सत्यापन और कारवाई हेतु गठित टीम को छापामारी हेतु निर्देशित किया गया। टीम ने अभियान चलाकर जुबिली कॉलेज के पास घेराबंदी कर चार युवकों को पकड़ लिया। इस दौरान शुभम कुमार सिंह के पास से हथियार बरामद किया गया। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम पांडेय गिरोह के सदस्य हैं और गिरोह के ओम प्रकाश साव और अन्य के कहने पर हमलोग रंगदारी के लिए दहशत फैलाने आये थे।
बताया गया कि शुभम कुमार सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है उसपर गिद्दी और पतरातू थाना में पूर्व से भी मामले दर्ज हैं। पतरातू थाना में कांड संख्या 183/25, दिनांक19.07.2025, धारा-111 (4)/308(5)/351(2)/352/3(5) बीएनएस दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
छापेमारी दल में सहायक पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ पतरातू गौरव गोस्वामी, सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कुणाल कुमार सदलबल शामिल थे।