रामगढ़: बुजुर्ग जमीरा में पानी टंकी योजना विवाद में घिरता जा रहा है। ग्रामीण विरोध जताते हुए योजना को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग कर रहे हैं। मामले को लेकर अंचलाधिकारी पतरातु मनोज कुमार चौरसिया सोमवार को बुजुर्ग जमीरा पहुंचे जहां जूडको द्वारा पानी टंकी योजना के लिए चिन्हित की गई जमीन का अवलोकन किया इस दौरान जुडको के एपीएम विकास कुमार रजक, जेईई सरवर आलम, और अभिनंदन सिंह मौजूद रहे। अवलोकन के उपरांत सीईओ ने ग्रामीणों को समस्या को भी सुना। हालांकि सी ओके काफी समझाने के बावजूद भी ग्रामीण नहीं माने ग्रामीणों ने कहा कि उक्त जमीन चारों तरफ से रैयती जमीन से घिरा हुआ है, और इससे सार्वजनिक तालाब सटा हुआ है। यहां शमशान है और दशकर्म सहित अन्य संस्कार भी किए जाते हैं। वही बुजुर्ग जमीरा के अलावा तेलियातू के ग्रामीण भी दैनिक कार्यों के लिए तालाब का उपयोग करते हैं। योजना के तहत चार दिवारी बनने से ग्रामीणों की परेशानी होगी। गांव में काफी कम जमीन शेष बची है इससे पूर्व रेलवे और डिफेंस ने भी यहां की जमीन अधिग्रहित कर लिया है। वही मामले में सीईओ ने ग्रामीणों से कहा कि ग्रामीणों की समस्या का निदान करके ही कोई काम किया जाएगा। हम लोग अपने स्तर से देख रहे हैं ट्रेंच कटिंग कर एक बार वस्तु स्थिति का जायजा लिया जाएगा। यदि ग्रामीणों को समस्या होती है तो कहीं और जमीन देखी जाएगी। हालांकि सीईओ और ग्रामीणों के बीच सहमति नहीं बनी और फल स्वरुप ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। नारेबाजी के बीच ग्रामीणों ने कहां की यहां किसी भी सूरत में पानी टंकी निर्माण नहीं होने दिया जाएगा प्रशासन कहीं और जमीन देखें । कहां की जबरन निर्माण करने पर ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे। मामले को लेकर रामगढ़ उपायुक्त और रामगढ़ विधायक को आवेदन देने की भी बात कही गई। विरोध करने वालों में अनीता देवी, रीता देवी, अस्तूरी देवी, द्रोपती देवी, उषा कुमारी, राजकुमारी देवी, शकुन देवी, सोनम देवी ,सुषमा देवी, खुशबू देवी, उर्मिला देवी, मुनिया देवी, सरिता देवी सहित कई लोग मौजूद थे।