रामगढ़: भुरकुंडा बाजार में सड़क जाम की समस्या के मद्देनजर पुलिस ने मंगलवार को फुटपाथ पर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। सहायक पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ पतरातू गौरव गोस्वामी के निर्देश पर भुरकुंडा ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार के नेतृत्व में फुटपाथ पर सामान लगानेवाले 50 से अधिक दुकानदारों को चिन्हित कर उनका नाम कलमबद्ध किया गया। वहीं सड़क पर जहां-तहां वाहन खड़ा करनेवाले लोगों को भी चेतावनी दी गई।

पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सड़क जाम को लेकर कई बार हिदायत दिए जाने के बावजूद कुछ दुकानदार फुटपाथ का अतिक्रमण कर रहे हैं। कई वाहन चालक अब भी सड़क पर जहां-तहां वाहन खड़ा कर रहे हैं। जिससे भुरकुंडा बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मात्र अपनी सुविधा देखते हैं और दूसरों के लिए परेशानी खड़ी करते हैं। अब वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मनमानी करते दुकानदारों को नोटिस दिया जाएगा और निर्देश की अवहेलना करने पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सड़क पर जहां-तहां वाहन खड़ा करने पर चालान काटा जाएगा। 

इधर, अभियान के दौरान कई दुकानदार आनन-फानन में फुटपाथ से सामान हटाते देखे गए। अभियान से बाजार में जहां कौतूहल का माहौल रहा‌, वहीं अधिकांश लोगों ने पुलिस के इस कदम को जरूरी बताया। 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!