• टाउन हॉल में संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
• जल जीवन मिशन के तहत समाहरणालय में की बैठक
रामगढ़: प्रधान सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार मस्तराम मीणा ने मंगलवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया। इस दौरान जल जीवन मिशन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार के अभियान निदेशक रमेश घोलप साथ रहे। सर्वप्रथम प्रधान सचिव की अध्यक्षता में टाउन हॉल रामगढ़ में प्रखंड विकास पदाधिकारियों, मुखियाओं, जल सहियाओं, पंचायत सचिवों सहित अन्य के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके उपरांत प्रधान सचिव द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के तहत जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।
संवाद कार्यक्रम में पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से मुखियाओं, जलसहियाओं पंचायत सचिवों आदि को जल जीवन मिशन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। इस दौरान सभी से उनके उनके क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्यों एवं हर घर नल योजना के तहत जलापूर्ति कनेक्शन के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई एवं कई दुविधाओं को दूर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव ने राज्य सरकार की बहू ग्रामीण जलापूर्ति योजना का संचालन एवं रखरखाव नीति 2025 के संबंध में सभी को जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने संवाद कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सभी को जल जीवन मिशन के उद्देश्यों की पूर्ति करते हुए शत प्रतिशत घरों तक जलापूर्ति कनेक्शन सुनिश्चित करने को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के सफल संचालन में आप सभी की सहभागिता बेहद जरूरी है। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों की अधिकारियों को नियमित समीक्षा करने की बात कही।
संवाद कार्यक्रम के दौरान अभियान निदेशक रमेश घोलप ने जल जीवन मिशन के द्वारा सभी को संबोधित करते हुए कहां की संवाद कार्यक्रम के दौरान आप सभी के द्वारा जो भी समस्याएं रखी गई है उन पर विभाग द्वारा त्वरित कार्य किया जाएगा मौके पर उन्होंने जल के महत्व को समझने एवं सोच समझकर जल का उपयोग करने की सभी से अपील की साथ ही उनके द्वारा जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों को लेकर भी कई जानकारियां सभी के साथ साझा की गई।
वहीं कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने सभी को संवाद कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी एवं कार्यक्रम के दौरान जो भी बातें बताई जा रही है उन्हें ध्यान पूर्वक सुनने एवं समझने की सभी से अपील की।
संवाद कार्यक्रम के उपरांत प्रधान सचिव के द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान अभियान निदेशक जल जीवन मिशन द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से रामगढ़ जिले में जल जीवन मिशन के तहत अब तक हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी सभी को दी गई साथ ही विभिन्न कार्यों की समीक्षा के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा सभी को जानकारी दी गई की जल जीवन मिशन के तहत रामगढ़ जिला अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 144069 घरों तक जलापूर्ति कनेक्शन किया जाना है जिसके तहत अब तक 100947 घरों तक जलापूर्ति कनेक्शन कर दिया गया है। इस दौरान शेष बचे घरों तक जलापूर्ति कनेक्शन सुनिश्चित करने को लेकर योजनावार प्रधान सचिव एवं अभियान निदेशक के द्वारा कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में प्रधान सचिव ने जल जीवन मिशन के तहत संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले संवेदकों को ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने उपायुक्त को योजनाओं में तीव्र प्रगति सुनिश्चित करने को लेकर नियमित रूप से संवेदकों के साथ बैठक करने एवं किए जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान प्रधान सचिव के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखंड स्तर पर गठित प्रखंड जल एवं स्वच्छता समिति की नियमित बैठक आयोजित कर कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। प्रधान सचिव के द्वारा कार्यपालक अभियंता को जल जीवन मिशन से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
प्रधान सचिव के द्वारा बैठक के दौरान कहा गया कि जल जीवन मिशन के तहत सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों तक जलापूर्ति कनेक्शन सुनिश्चित किया जाना है जिसे लेकर उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए गए। बैठक के दौरान प्रधान सचिव ने जलसहियाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए सभी जलसहियाओं को अनिवार्य रूप से उनके उनके कार्यरत गांव में ही निवास करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।