रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़-पतरातू फोरलेन सड़क पर मंगलवार को एक बाइक सवार घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में एंबुलेंस पर रामगढ़ अस्पताल ले जाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ निवासी तौकीर अहमद मंगलवार की दोपहर बाइक (JH09 AC 6754) पर रामगढ़ से भुरकुंडा की ओर आ रहा था। इस क्रम में भदानीनगर के बुचाली होटल के समीप एक अज्ञात बुलेट से चकमा खाकर बाइक असंतुलित होकर सवार समेत सड़क पर गिर गई। दुर्घटना में बाइक सवार तौकीर के दाहिने पैर के घुटने में काफी गंभीर चोट लगी है। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे एंबुलेंस पर रामगढ़  भेजा गया। हालांकि कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि अज्ञात बुलेट से तौकीर की बाइक को टक्कर लगी है। खबर लिखे जाने तक अस्पताल में घायल का प्राथमिक उपचार किया जा रहा था।

By Admin

error: Content is protected !!